- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, मस्तक पर हीरा जड़ित त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र और चंद्र के साथ भांग-चन्दन किया गया अर्पित
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
धूमधाम से मनी जन्माष्टमी:पालकी में विराजित होकर निकले लड्डू गोपाल यादव अहीर समाज ने जन्माष्टमी पर निकला चल समारोह
उज्जैन। भगवान योगी राज श्री कृष्णा के जन्म उत्सव पर गुरूवार को यादव अहीर समाज ने चल समारोह निकाला। इस दौरान सजी हुई पालकी में भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल को विराजित कर नगर भ्रमण कराया। चल समारोह में झांकी के साथ ही बड़ी संख्या में समाज जन भी शामिल हुए। समापन पर भगवान लड्डू गोपाल की आरती पूजन कर प्रसाद वितरित किया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरूवार को फ्रीगंज क्षेत्र के छोटा गोपाल मंदिर से यादव अहीर समाज का भव्य चल समारोह निकला। इस दौरान समाजजनों ने अपने आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण की बाल प्रतिमा पालकी में विराजित कर पूजन अर्चन की। पूजन के दौरान समाज अध्यक्ष नारायण यादव सहित समाज के वरिष्ठ जन मौजूद थे। पूजन आरती के पश्चात समाजजनों ने भगवान श्री कृष्ण की पालकी को कंधा लगाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।
बेंड-बाजे, हाथी घोड़े के साथ निकला चल समारोह
चल समारोह के साथ पांच बैंड, हाथी, घोड़े, बग्गी, भजन मंडली के सदस्य और समाज के महिला, पुरूष शामिल थे। चल समारोह छोटा गोपाल मंदिर से प्रारंभ होकर चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, इंदौर गेट, हरिफाटक ओवर ब्रिज होकर हाट-बाजार परिसर में जाकर सम्पन्न हुआ। चल समारोह में यादव अहीर समाज के संभागीय अध्यक्ष ओम यादव, महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रमिला यादव, यादव युवा महासभा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव कालू, शहर अध्यक्ष पवन यादव, निश्चल यादव, जमनालाल यादव, श्री कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन समिति के मुकेश यादव, बहादूर सिंह यादव, अशोक यादव, नरेंद्र यादव, प्रतीश यादव, रितिक यादव, रजत यादव सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के महिला, पुरुष, व बच्चे शामिल थे। समापन के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का पूजन कर समाज जनों को प्रसाद वितरित किया गया।