नमकीन दुकान में लगी आग

सुबह 6 बजे नमकीन दुकान में लगी आग
उज्जैन। मक्सीरोड स्थित नमकीन दुकान में सुबह 6 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिस पर फायर ब्रिगेड़ की दमकल ने काबू पाया। मक्सीरोड एमपीईबी कार्यालय के सामने स्थित जैन नमकीन दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिेगेड को सूचना दी जिसके बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से यहां रखी एक्टिवा, सेंव बनाने की मशीनें आदि जल गये।