नेपाल के PM आज उज्जैन में, कई रूट डायवर्ट:महाकाल दर्शन और महाकाल लोक देखेंगे, फिर इंदौर जाएंगे

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल शुक्रवार को उज्जैन पहुंच रहे हैं। वे महाकालेश्वर मंदिर दर्शन कर महाकाल लोक भी देखेंगे। नेपाली पीएम की अगवानी राज्यपाल मांगू भाई पटेल करेंगे। इस दौरान पीएम करीब 40 मिनट तक शहर में रहेंगे।

पीएम पुष्प कमल दहल बुधवार को 4 दिन की राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे। वे इंदौर होते हुए सुबह 11.15 बजे महाकाल लोक के नंदी द्वार पर पहुंचेंगे। यहां दहल की अगवानी राज्यपाल करेंगे। सबसे पहले दहल महाकाल मंदिर में दर्शन करने जायेंगे। धोती सोला पहनकर मंदिर के गर्भगृह में दर्शन के बाद दहल महाकाल लोक देखेंगे। महाकाल लोक देखने के पश्चात दहल वापस इंदौर के लिए लौट जाएंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नर संदीप यादव, आईजी संतोष सिंह, एसपी सचिन शर्मा ने बीते दो दिन से व्यवस्थाओं का लेकर जुटे हुए थे।

इन मार्ग पर जाने से बचें

  • इंदौर रोड, महाकाल लोक के सामने, हरी फाटक रोड, वेदशाला- इन सभी मार्गों पर दहल के दौरे के दौरान रूट डायवर्ट रहेगा।
  • भारी वाहन सैफी पंप के सामने देवास रोड होते हुए इनर रिंग रोड के रास्ते साड़ू माता की बावड़ी भैरवगढ़ जा सकेंगे।
  • वीवीआईपी के आगमन के दौरान नीलगंगा, शंकराचार्य चौराहा, भूखीमाता, नानाखेड़ा, अर्पिता नगर टर्निंग व अभिषेक नगर जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
  • दोपहर 12 बजे वीवीआईपी आगमन के दौरान हरिफाटक से इंदौर की और जाने वाला यातायात दांयीं ओर से संचालित किया जाएगा।

Leave a Comment