पुत्र ने पिता की याद में लगाए 1100 पौधे, ग्रामीणों ने दिया सहयोग

उज्जैन/दसई। पुत्र ने पिता के जीवन को यादगार बनाने के लिए ऐसा फर्ज निभाया कि दूर-दूर तक यह नई मिसाल कायम होने जा रही है। हर पुत्र पिता के निधन के बाद मात्र कार्यक्रम कर इतिश्री कर लेते हैं, लेकिन ग्राम पदमपुरा के निवासी गणपतलाल चौधरी के निधन पर उनके पुत्र ने 1100 पौधे रोपकर क्षेत्र में एक मिसाल पेश की है। जिसकी प्रशंसा गांव ही नहीं आसपास के क्षेत्र में हो रही है। पुत्र मोहनलाल मारू जो उज्जैन के खाद्य आपूर्ति नियंत्रक हैं। उन्होंने अपने पिता के देहावसान पर गांव को हरा भरा करने के लिए 1100 पौधे लगाकर उनको पानी पिलाने एवं उनके बड़े होने तक उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया है। इस पहल से गांव के लोग इतने प्रभावित हुए कि लोगों ने पूरा सहयोग किया। जिसमें एक ही दिन में 5 फीट से अधिक गहरे 100 से अधिक गड्ढे तैयार कर उनमें प्रत्येक गड्ढे में एक-एक नि:शुल्क ट्रॉली मिट्टी डालकर पौधे लगाने के लिए तैयार कर दिए।

Leave a Comment