पुलिस बल पहले से मौजूद था फिर भी पुतला दहन नहीं रोक सके

गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने पर एनएसयूआई ने पीएम का पुतला फूंका।
उज्जैन | कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित गांधी परिवार के सदस्यों की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का दूसरे दिन भी विरोध किया।

एनएसयूआई सोमवार दोपहर में शहीद पार्क की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला लेकर फ्रीगंज टॉवर पर पहुंची, यहां पहले से पुलिस बल मौजूद था तथा आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दमकल को भी बुलवा लिया था। पुलिस बल ने एनएसयूआई के नेताओं काे रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुतले का दहन कर दिया। पुतले में एनएसयूआई के नेता पेट्रोल डालकर लाए थे, आग लगाते ही पुतला जल गया। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रितेश शर्मा आदि से पुलिस बल की झड़प भी हुई। जिला अध्यक्ष अंबर माथुर ने बताया केंद्र सरकार द्वारा गांधी परिवार के सदस्यों की एसपीजी सुरक्षा हटाई जाने के विरोध में पीएम मोदी के पुतले का दहन किया है।

Leave a Comment