- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
बेसन का हलवा
बेहद आसानी और जल्दी से बन जाने वाला स्वाद से परिपूर्ण बेसन का हलवा,. जब भी कुछ मीठा खाने का मन करे, तब इसे फटाफट बनाएं और मज़े से खाएं.
आवश्यक सामग्री –
- बेसन – 1 कप (100 ग्राम)
- घी – ½ कप (100 ग्राम)
- चीनी – ½ कप (100 ग्राम)
- दूध – 2 कप (400 मि. ली).
- बादाम – 10 से 12 (बारीक कटे हुए)
- काजू – 10 से 12 (बारीक कटे हुए)
- पिस्ते- 10 से 12 (बारीक कटे हुए)
- इलायची – 6 से 7 (पाउडर)
विधि –
हलवा बनाने के लिए पैन गरम कीजिए. 2 टेबल स्पून घी बचाकर बाकी घी पैन में डाल दीजिए. घी के हल्के से गरम होने पर पैन में बेसन डाल दीजिए और मध्यम आंच पर बेसन को लगातार चलाते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक भून लीजिए. बेसन से अच्छी खुश्बू आने और इसका रंग बदलने तथा इससे घी अलग होने के बाद भी इसे थोड़ी देर और भून लीजिए. बेसन को भुनने में 15 मिनिट लग गये हैं.
बेसन में चीनी डालकर इसे लगातार चलाते हुए 2 से 4 मिनिट और भून लीजिए. इस तरह से चीनी डालकर हलवे के साथ भूनने से बेसन के हलवे का रंग बहुत अच्छा आता है. मिनिट बाद, गैस धीमी करके बेसन में दूध डालकर इसे मिलाते जाइए. धीमी आग पर इसे चलाते हुए गाढ़ा होने तक पका लीजिए. इसमें पड़ने वाली गुठलियां खत्म हो जानी चाहिए.
हलवे के गाढ़ा होने पर इसमें बारीक कटे थोड़े से मेवे- काजू और बादाम डाल दीजिए. साथ ही इलायची पाउडर भी डालकर मिक्स कर दीजिए. इसमें 2 छोटी चम्मच घी डालकर मिला दीजिए. इससे हलवे के स्वाद में बढ़ोत्तरी हो जाती है.
हलवे को प्लेट में निकाल लीजिए. हलवे के ऊपर बचा हुआ घी डाल दीजिए. हलवे के ऊपर तैरता हुआ घी स्वाद को तो बढ़ाता ही है, साथ ही दिखने में बहुत अच्छा भी लगता है. हलवे को बादाम, काजू और पिस्ता कतरन डालकर गार्निश कर दीजिए.
बेसन का स्वादिष्ट हलवा तैयार है. इतना बेसन का हलवा परिवार के 3 से 4 सदस्यों के लिए पर्याप्त है. बेसन के हलवे को फ्रिज में रखकर पूरे 7 दिन तक खाया जा सकता है.
सुझाव
- दूध की जगह हलवे को सिर्फ पानी या आधा दूध और आधा पानी से भी बना सकते हैं.
- बेसन को भूनते समय इसे लगातार चलाएं और दूध डालकर बेसन को मिक्स करते समय भी लगातार चलाते हुए पकाना ना भूलें.