- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
भाजपा बोर्ड:शिव ज्योति अर्पणम और केडी गेट को उपलब्धि बताया, कांग्रेस ने कहा- न सड़क से मवेशी हटे, न यातायात सुगम हुआ
भाजपा बोर्ड के एक साल को भाजपा पार्षदों और महापौर ने उपलब्धि बताया। शिव ज्योति अर्पणम में 18 लाख से अधिक दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने और केडी गेट के कामों को बड़ी उपलब्धियों में शामिल किया। वहीं कांग्रेस ने निशाना लगाते हुए स्पष्ट किया कि चुनावी वादा ही पूरा नहीं कर पाए महापौर, न सड़क से मवेशी हटे, न यातायात सुगम हुआ। इधर, महापौर ने कहा कि पहली बार है कि हमने इतना सख्त निर्णय मवेशियों के मामलों में लिया है। अधिकारियों के वेतन कटने तक की कार्रवाई होगी। यातायात को लेकर प्लान कर ही रहे हैं।
एक साल का लेखा-जोखा महापौर मुकेश टटवाल और एमआईसी सदस्यों ने बाबा महाकाल को समर्पित किया। महापौर ने आशीर्वाद लिया कि मुझे हिम्मत दीजिए, ताकि में आगे भी आपकी कृपा और आशीर्वाद से जनसेवा के कार्यों को कर सकूं। इसके बाद पार्षदों के साथ बैठक में महापौर ने कहा रंगपंचमी पर पहली बार नगर गेर का आयोजन, प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को किसी एक विषय पर रेडियो दस्तक के माध्यम से नागरिकों से संवाद, शहर को स्वच्छ एवं सुंदर स्वरूप प्रदान करना, संजीवनी क्लिनिक का आधुनिक स्वरूप में निर्माण करना, प्रति शनिवार स्वच्छता का श्रमदान, लघु नगर वन का विकास तथा श्री महाकाल मंदिर में स्थानीय नागरिकों के दर्शनों के लिए अवंतिका द्वार का शुभारंभ करना।
हम सबका परम सौभाग्य रहा कि इस वर्ष में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया। नागरिकों की मंशानुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य दर्शानार्थियों हेतु भस्मारती का कोटा बढ़ाकर 5 हजार किया गया। उज्जैन दर्शन के लिए नगर निगम द्वारा महाकाल लोक एक्सप्रेस प्रारंभ की गई। महापौर टटवाल ने कहा भाजपा के साथ ही कांग्रेस के पार्षदों को भी साथ लेकर काम किया। कई आयोजनों में नेता प्रतिपक्ष को अध्यक्ष बनाया। मवेशियों वाली बात है तो हमने अफसरों की ही जिम्मेदारी तय की। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। केडी गेट चौड़ीकरण चल रहा है। इसके अलावा भी कई काम गिनाए।