महाशिवरात्रि पर्व के तहत अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा महाकालेश्वर मन्दिर में आगामी 24 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के तहत अधिकारियों को पर्व को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिये दायित्व सौंप दिये गये हैं। नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह को मन्दिर परिसर में मुख्य कंट्रोल रूम एवं विभिन्न पार्किंग स्थलों तथा अन्य सुविधाजनक स्थानों पर सहायक कंट्रोल रूम की स्थापना एवं कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रभार सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे दर्शन हेतु आने वाले विशिष्ट/अतिविशिष्ट अतिथियों की सत्कार/दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सीईओ स्मार्ट सिटी श्री अवधेश शर्मा व अपर आयुक्त नगर पालिक निगम को सामान्य एवं शीघ्र दर्शन व्यवस्था सम्बन्धी सम्पूर्ण कार्यवाही एवं कार्यक्षेत्र का नक्शा तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एएसपी श्री विनायक वर्मा, उपायुक्त नगर निगम श्री मनोज पाठक और आरटीओ श्री मनोज तेहनगुरिया को मन्दिर परिसर के आसपास पार्किंग, श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिये नि:शुल्क सिटी बस और ई-रिक्शा उपलब्ध कराने को कहा गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत व अपर आयुक्त नगर निगम को भस्म आरती पास जारी करने और अन्य सम्बन्धित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये गये हैं। सीईओ यूडीए श्री अभिषेक दुबे को मन्दिर परिसर में नक्शा एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के लिये कहा गया है। सम्पूर्ण मन्दिर परिसर की साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था के लिये अपर आयुक्त श्री विशालसिंह चौहान को निर्देश दिये गये हैं। सीएमएचओ डॉ.प्रदीप व्यास को मन्दिर परिसर के आसपास मेडिकल टीम, एम्बुलेंस एवं अन्य चिकित्सा सम्बन्धी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

पंचायत एवं समाज सेवा सहायक संचालक श्री आरके जोशी को दिव्यांग दर्शनार्थियों के लिये व्हीलचेयर और सहायकों की व्यवस्था करने को कहा गया है। जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री सुमत जैन और उपायुक्त नगर निगम श्री योगेन्द्र पटेल को रामघाट, नृसिंह घाट पर होमगार्ड और नाविकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। सम्पूर्ण व्यवस्था के समन्वयकर्ता श्री अवधेश शर्मा प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर समिति और संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत होंगे।

Leave a Comment