- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
मोदी के लिए महाकाल मंदिर में जाप
उज्जैन। महाकाल मंदिर में प्रतिदिन दुनियाभर से लोगों का आना सामान्य बात है लेकिन दिल्ली के एक पंडित का हर माह निश्चित दिन भस्मारती में आना लोगों में जिज्ञासा का कारण बना हुआ है। खास बात यह है कि इनका इंतजाम भाजपा के दिग्गज नेता गोपनीय तरीके से करवाते हैं जिससे पंडितजी मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनवाने के लिए जाप कर सकें।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार जुलाई 2018 से दिल्ली से श्रीकांत तिवारी नामक पंडित हर माह एक दिन भस्मारती में शामिल होने के लिए आते हैं। वे आरती के दौरान नंदी हॉल में बैठकर जाप करते हैं। हाल ही में वे मार्च माह में महाशिवरात्रि के दौरान आए थे। भस्मारती में अनुमति के लिए मंदिर के प्रोटोकाल अधिकारी को कलेक्टर कार्यालय से ही निर्देश दिए आते हैं। सूत्रों की मानें तो पं. तिवारी के लिए पीएमओ, अमित शाह के खास लोगों के फोन आते हंै।
यही प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में मुख्यमंत्री निवास से भी कलेक्टर को निर्देशित किया जाता रहा है। हालांकि इस संबंध में कोई भी अधिकारी या संबंधित नेता खुलकर कुछ भी बोलने से बचता रहा।
स्थानीय नेता अनभिज्ञ
सूत्रों की मानें तो जाप गोपनीय तरीके से करवाया जा रहा है इसलिए स्थानीय नेताओं को इससे दूर रखा गया है। यही वजह है कि पं. तिवारी पूजा से एक दिन पहले रात में हवाई जहाज से इंदौर आते हंै। वहां से विशेष कार से आकर पूजा के बाद बिना किसी से मिले चले जाते हैं। अगली बार कब आएंगे यह भी किसी को जानकारी नहीं होती है।
मोदी की महाकाल में आस्था
सर्वविदित है मोदी वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव से सभा को संबोधित करने आए थे। उनके प्रोग्राम में महाकाल मंदिर जाना शामिल नहीं था लेकिन वे दर्शन के लिए अड़ गए थे। इंटेलिजेंसी ने इसमें उन्हें खतरा बताया था। बावजूद अधिकारियों की सलाह नहीं मानते हुए महाकाल गए थे। कुछ समय बाद इसी क्षेत्र से सिमी सदस्य विस्फोटक के साथ पकड़ाए थे।