- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
विजय के भाई को पैसों का तकाजा करने विकास प्राधिकरण पहुंचा था सूदखोर
पप्पू धाकड़ ने पैसे नहीं देने पर मारपीट की धमकी दी थी : जयसिंह
विकास प्राधिकरण के प्यून विजय सोलंकी की मौत के मामले में उसके भाई जय सिंह ने नया खुलासा किया है। उसका कहना है कि पप्पू धाकड़ नामक सूदखोर प्राधिकरण में उसके पास आया और भाई से वसूली की बात की। उसे बाहर ले गया और धमकी दी कि तेरे भाई के साथ मेरा लेनदेन है। अगर पैसा नहीं दिया तो उसके साथ मारपीट हो सकती है। तू समझा दे, वर्ना बाद में मत कहना। जयसिंह का कहना है कि यह जानकारी भी उसने पुलिस को कल दे दी है। पुलिस ने बयान दर्ज करने की बात कही है। आज 11 बजे तक बयान लेने कोई नहीं आया था। गौरतलब है कि बुधवार को प्यून विजय सोलंकी ने आत्महत्या कर ली थी।
भाई घबराया घर पहुंचा था : जयसिंह का कहना है कि भाई के बच्चों ने बताया कि विजय घबराया हुआ घर आया था। उसने पत्नी और बच्चों से कहा कि मुझे पैसे देने हैं। नहीं तो वे लोग छोड़ेंगे नहीं। इसके बाद वह बैंक की पासबुक भी चेक करने लगा था। उसकी इस घबराहट से लगता है कि पैसे के लिए सूदखोरों ने उसे धमकाया था।
आज यूडीए में बैठक : आज शाम 4 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय सोजान सिंह रावत ने सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बैठक बुलाई है जिसमें वे पूर्व में अपनी बात को दोहराते हुए पुन: उनसे चर्चा करेंगे की बाहरी व्यक्तियों के दबाव में ना आए गंभीर समस्या आने पर कार्यालय प्रमुख शाखा प्रमुख को अवश्य बताएं।