- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
शराब की दुकान पर बैठे कर्मचारी को चाकू मारा
उज्जैन। बीती रात इंगोरिया थाना अंतर्गत ग्राम खरसौदखुर्द में बाइक पर आए तीन युवकों ने शराब की दुकान पर बैठे कर्मचारियों से विवाद किया और उसके बाद एक को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसे उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इंगोरिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। लेकिन अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसौदखुर्द में उंटवास रोड पर देसी शराब की दुकान है। जहां पर इलाहाबाद निवासी अमरजीत पिता केशव लाल साहू और दौलतराम यादव कर्मचारी हैं। दोनों रात 9.45 बजे के लगभग दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान बाइक पर बैठकर तीन युवक आए और उन्होंने शराब की बोतल मांगी।
अमरजीत ने उन्हें बोतल दे दी और जब रुपए मांगे तो तीनों ने अमरजीत और दौलतराम से विवाद किया और दुकान में घुसकर चाकू निकाला और दौलतराम पर हमला कर उसे घायल कर दिया। रात को ही दौलतराम को उज्जैन लाया गया। पुलिस का कहना है कि चाकू से हमला करने के बाद तीनों युवक बाइक पर बैठकर उंटवास की ओर भाग गए लेकिन अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।