स्वच्छता अभियान : शहर में पहले चरण में लगाएंंगे 700 डस्टबीन

उज्जैन | स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए पहले चरण में 60 लाख रुपए की लागत से विभिन्न स्थानों पर 700 डस्टबीन लगाए जाएंगे। शुरुआत महापौर मीना जोनवाल ने सोमवार को टावर चौराहा पर पहला डस्टबीन लगाकर की। इस दौरान स्वास्थ्य एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन समिति प्रभारी मांगीलाल कड़ेल, एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, कलावती यादव, डॉ. योगेश्वरी राठौर, प्रेमलता बैंडवाल आदि मौजूद थे। दूसरे चरण में 54 लाख रुपए की लागत से शहर के 54 वार्ड में घर-घर डस्टबीन वितरित किए जाएंगे।

Leave a Comment