10 साल के शुभ ने जीता नेशनल मैथ्स ओलंपियाड में ब्रांस मेडल

उज्जैन. शहर के तीसरी कक्षा के छात्र ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित मैथ्स ओलंपियाड में ब्रांस मेडल हासिल किया। संभवत : यह खिताब प्राप्त करने वाला शहर का पहला छात्र है।

सरस्वती नगर निवासी शुभ पिता दिलीप बोटके ने नई दिल्ली में आयोजित नेशनल मैथ्स ओलिंपियाड में ब्रांस मेडल हासिल किया। आयुर्वेद, ज्यामिती, अंक, बीज गणित के कठिन प्रश्रपत्र के जवाब देकर उसने खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में शहर से करीब 500 छात्रों ने भाग लिया था। देशभर के करीब 1 लाख छात्र प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। सात दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर के छात्रों की अलग-अलग चरणों में परीक्षा ली गई है।

गणित में रुझान- पिता दिलीप बोटके ने बताया कि शुभ का आरंभ से ही गणित के प्रति रुझान है। उन्होंने सलाना परीक्षा की तैयारी की परवाह नहीं करते हुए उसे प्रतियोगिता में हिस्सा दिलाया। उनके विश्वास का बेटे ने भी पूरा ख्याल रखा और रैंक हासिल की। वार्षिक परीक्षा की तैयारी भी प्रतियोगिता की तैयारी के साथ की।

Leave a Comment