23वां रंग-तरंग कल: कालिदास अकादमी में बरसेगा संगीत-नृत्य-काव्य का रस

उज्जैन:कल धुलेण्डी के अवसर पर अक्षरविश्व द्वारा रंग तरंग का आयोजन कालिदास अकादमी स्थित पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल में शाम 6:31 बजे से किया जाएगा। यह आयोजन का 23वां वर्ष है। कार्यक्रम के दौरान जहां होली नृत्य व लोकगीतों की प्रस्तुति होगी। वहीं हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। गौरतलब है कि अक्षरविश्व द्वारा प्रतिवर्ष धुलेण्डी पर हास्य-व्यंग्य का अनुठा आयोजन रंग तरंग किया जाता है। आयोजन में होने वाले कवि सम्मेलन में ख्यात कविगण हिस्सा लेंगे।
प्रधान संपादक सुनिल जैन ने बताया कि कवि सम्मेलन के सूत्रधार दिनेश दिग्गज होंगे तथा डॉ. शैलेन्द्र चौकड़े, पार्थ नवीन व नरेन्द्र नखेत्री काव्य पाठकर श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। प्रसिद्ध लोक गायक रामचंद्र गांगुलिया और उनके साथियों द्वारा मालवी लोक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं प्रतिभा संगीत कला संस्थान की कलाकारों द्वारा मनमोहक होली नृत्य के साथ ही राजस्थानी, निमाड़ी लोक नृत्य की भी प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं का मन मोहा जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

 

कौन बनेगा सौभाग्यशाली..हॉट सीट पर बैठकर देंगे जवाब

रंग तरंग कार्यक्रम में एक और मनोरंजक कार्यक्रम कौन बनेगा सौभाग्यशाली आयोजित होगा। कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ. पिलकेन्द्र अरोरा ने बताया कि लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर यह कार्यक्रम होगा। इसमें हॉट सीट पर प्रतिभागी बैठकर मनोरंजक सवालों के जवाब देंगे। जिस तरह से कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो में हॉट सीट तक पहुंचने के लिए प्रश्न किए जाते है, उसी तरह से कौन बनेगा सौभाग्यशाली कार्यक्रम में भी प्रश्न होंगे और सौभाग्यशाली प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Comment