- 'छोटा अमरनाथ': जोशीमठ की नीति घाटी में बाबा बर्फानी ने लिया अवतार, दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
- भस्म आरती: हनुमान अष्टमी पर्व आज, बाबा महाकाल को त्रिपुण्ड, ड्रायफ्रूट, वैष्णव तिलक अर्पित कर किया गया हनुमान जी स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन आईटी पार्क: भूमिपूजन से पहले उज्जैन आईटी पार्क को मिली जबरदस्त सफलता, 11 कंपनियों की आई जबरदस्त डिमांड
- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
84 महादेव की मुफ्त यात्रा कराने पर राजपूत समाज व अन्य संगठनों ने किया यादव का सम्मान
- महिलाओं ने कहा- विवेक बेटे व भाई जैसा, जिसने हमारे लिए यह किया
माता-बहनों को मुफ्त में 84 महादेव की दर्शन यात्रा कराने पर विवेक यादव को श्रवण कुमार की उपाधि से नवाजा गया। अपने खर्च पर उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं को वाहनों से महादेव मंदिर तक ले जाने के साथ में पांच दिन तक चली यात्रा में माता-बहनों का पूरे समय ध्यान रखा और भोजन प्रसादी का इंतजाम किया।
84 महादेव नौ नारायण व सप्त सागर दर्शन यात्रा के समापन पर विवेक यादव ने माताओं के चरण पूजन कर विदाई दी गई। 84 महादेव दर्शन यात्रा के समापन पर अतिथि के रूप में मौजूद विधायक रामलाल मालवीय, तराना विधायक महेश परमार व वरिष्ठ समाजसेवी विजय व्यास, दारा सिंह राणा ने यात्रा निकाले जाने पर यादव का उल्लेखनीय प्रयास बताया। इस अवसर पर आयोजक विवेक यादव ने यात्रा में शामिल माता-बहनों के पैर पूजन भी किए व सभी को यात्रा में किसी भी प्रकार का कोई कष्ट हुआ हो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं, जिस पर सैकड़ों माता-बहनों ने एक स्वर में कहा आप हमारे बेटे जैसे,भाई जैसे हो। जिसने हमारे लिए इतना सब कुछ किया।
पंडित राजेश तिवारी ने बताया अतिथि उद्बोधन में महेश परमार ने कहा कि विवेक यादव आप सबके श्रवण कुमार हैं जो आप सबको इतनी विहंगम यात्रा करा रहे हैं। विधायक रामलाल मालवीय ने कहा कि 5 दिन से यात्रा करके विवेक यादव ने धार्मिक क्षेत्र में तो बहुत पुण्य का काम किया है। यात्रा में 5 दिन तक लगातार सेवा देने वाले साथियों व यात्रा के संयोजक अरुण वर्मा का सम्मान किया गया।
विवेक यादव ने लगातार साथ चल रहे मैजिक ड्राइवर, ई-रिक्शा ड्राइवर व ढोल-नगाड़े बजाने वाले तथा फोटोग्राफर का भी सम्मान किया। राजपूत समाज, सामाजिक कल्याण शोध संस्थान एवं महाकाली भजन मंडली की महिलाओं ने आयोजक विवेक यादव का यात्रा कराए जाने पर सम्मान किया। यादव ने माताओं के चरण पूजन कर विदाई दी