उज्जैन:भाजपा पार्षद गिरफ्तार

उज्जैन। बुधवार दोपहर ढांचा भवन में बाइक टकराने के बाद हुए विवाद में भाजपा पार्षद और उसके बेटों ने तलवार, लट्ठ और चाकू से एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिमनगंज पुलिस ने मामले में पार्षद को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि ढांचा भवन में रहने वाले भानू ठाकुर और पार्षद मांगीलाल कड़ेल के बेटे कुंदन के बीच मोटरसाइकिल टकराने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद पार्षद कड़ेल ने अपने बेटों के साथ मिलकर भानू ठाकुर उसके दोस्त चिराग खत्री उर्फ चीनू पर तलवार, लट्ठ से हमला किया।

दोनों पक्षों की ओर से हुई मारपीट में भानू और उसका दोस्त घायल हुआ, जबकि पार्षद कड़ेल को मामूली चोट आई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस प्रकरण दर्ज किया और गुरुवार सुबह पार्षद कड़ेल को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि मारपीट के दौरान पार्षद कड़ेल को चोट नहीं आई थी और स्वयं द्वारा घायल किया गया था जिसकी पुष्टि अस्पताल में डाक्टरों ने की। बावजूद इसके पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस के अनुसार आरोपी पार्षद को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

Leave a Comment