- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
तेज बारिश से गंभीर में आया 7 दिन का पानी
बुधवार को हुई बारिश से गंभीर डेम का जलस्तर बढ़ गया है। इसमें सुबह 8 बजे 1546 एमसीएफटी पानी था, जो रात 9 बजे 1607 एमसीएफटी हो गया। 13 घंटे में 61 एमसीएफटी पानी बढ़ा। यह शहर में 7 दिन तक सप्लाई जितना है।
बारिश सुबह 4 बजे से शुरू हुई। तीन घंटे में सुबह 1.88 इंच बारिश हुई। इसके बाद दोपहर तक बूंदाबांदी आैर बौछारों का दौर चलता रहा। दोपहर 1.15 बजे शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर चार घंटे तक चलता रहा। इन चार घंटों में भी 1.4 इंच बारिश हुई। शहर में 18.12 इंच बारिश हो चुकी है। बीते वर्ष की तुलना में यह 4.09 इंच कम है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री रहा। वहीं रात में भी तापमान आधा डिग्री कम हुआ। मंगलवार-बुधवार की रात तापमान 23 डिग्री रहा। इधर विश्व बैंक कॉलोनी, ऋषिनगर, ढांचा भवन, इंदिरा नगर, हनुमान नाका सहित कई क्षेत्रों के मकानों में पानी घुस गया। तीन बत्ती आैर कोठी रोड पर शासकीय रिकॉर्ड रूम के बाहर भी पानी जमा होने की शिकायतें नगर निगम को मिली। माधवनगर क्षेत्र में एक पेड़ भी धराशायी हो गया।
सबसे ज्यादा उज्जैन, नागदा, तराना में बारिश
तहसील 24 घंटों में 7 अगस्त 2019 7 अगस्त 2018
उज्जैन 58 मिमी 474 मिमी 559 मिमी
घटि्टया 28 मिमी 600 मिमी 324 मिमी
खाचरौद 16 मिमी 550 मिमी 426 मिमी
नागदा 47 मिमी 1015 मिमी 495 मिमी
बड़नगर 4 मिमी 577 मिमी 355 मिमी
महिदपुर 31 मिमी 431 मिमी 279 मिमी
तराना 43 मिमी 630 मिमी 650 मिमी
सावन की सुकून भरी तस्वीर…बारिश से रुद्रसागर लबालब, महाकाल वन का निखरा रूप
उज्जैन | शहर में हुई अच्छी बारिश से रुद्रसागर में भी पानी आ गया है। तीन महीने पहले यह जलकुंभी से पटा था। निगम ने सफाई कराई। अब यह आधे से ज्यादा भर गया। महाकाल मंदिर से लगे इस पौराणिक सागर में पानी आने से इसका रूप निखर गया है। शहर में हुई बारिश से विष्णु सागर, पुरुषोत्तम सागर, क्षीरसागर, गोवर्धन सागर में भी पर्याप्त पानी आ गया है। फोटो अशोक मालवीय
शहर में अब तक 18.12 इंच बारिश
बारिश शहर में बारिश जिले में बारिश
आैसत कुल बारिश 900 मिमी 906.2 मिमी
बीते 24 घंटों में 82 मिमी 32.4 मिमी
अब तक कुल 453 मिमी 611 मिमी
बीते वर्ष 7 अगस्त 555.2 मिमी 441 मिमी