- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 50 ई-बसों को स्वीकृति मछली पालन प्रस्ताव अटका, फिर एमआईसी भेजा
नगर निगम के विशेष सम्मेलन में परिषद ने 50 ई-बसों काे स्वीकृति दे दी है। महापौर मीना जोनवाल ने ई-बसों के फायदे गिनाए। परिषद हॉल में प्रोजेक्टर पर ई-बसों का प्रजेंटेशन उपायुक्त योगेंद्र पटेल ने दिया। इसके अलावा 9 बिंदुओं पर चर्चा की गई।
सात दिन में दूसरी बार सम्मेलन रखा था। पहले 17 सितंबर को परिषद का साधारण सम्मेलन हुआ था। उसमें 26 बिंदुओं पर विचार हुआ था। दो बिंदुओं सदावल ट्रीटमेंट प्लांट में मछली पालन के प्रस्ताव के साथ ई-बस चलाने को शामिल नहीं करने पर महापौर और निगम सभापति सोनू गेहलाेत ने विशेष सम्मेलन के निर्देश दिए थे। सम्मेलन में ई-बसों पर तो सहमति बनी लेकिन सदावल ट्रीटमेंट प्लांट पर मछली पालने के प्रस्ताव को सभापति नेे एमआईसी को भेज दिया है। एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान ने कहा- विशेष सम्मेलन केवल ई-बस और सदावल ट्रीटमेंट प्लांट के बिंदु पर नहीं बुलाया।
मेले में पार्षदों की दुकानों पर हंगामा, सभापति की आसंदी के सामने प्रदर्शन
सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पार्षद सभापति की आसंदी तक पहुंच गए और हंगामा किया। गेहलोत उन्हें समझाते रहे।
नगर निगम परिसर के स्वीमिंग पूल में कराएं स्पर्धाएं
अटल खेल मेले को लेकर एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर ने कहा- तैराकी स्पर्धाएं नगर निगम परिसर में बनाए स्वीमिंग पूल में ही कराएं। पार्षद जफर अहमद ने कहा- परिषद को खेल कैलेंडर बनाना चािहए। पार्षद माया त्रिवेदी ने इस पर आपत्ति ली कि कबड्डी के लिए मेला परिसर में स्टेडियम होने के बावजूद हर साल क्षीरसागर में स्पर्धाएं क्यों कराई जाती हैं। महिला कबड्डी की टीम को भी आमंत्रित करें। सभापति ने कहा-साॅफ्ट बाॅल और जुड़ों को भी जोड़ें।
नेता प्रतिपक्ष बोले- प्रस्ताव में खामियां, इस्तीफा दें महापौर
सदावल ट्रीटमेंट प्लांट पर मछली पालन के प्रस्ताव को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र वशिष्ठ ने कहा-प्रस्ताव में तकनीकी खामियां हैं। जब फरवरी में एमआईसी में प्रस्ताव हो चुका था तो उसे अगस्त में क्यों रखा। प्रस्ताव निरस्त होना चाहिए। उन्होंने महापौर से इस्तीफा भी मांगा। महापौर ने कहा- प्रस्ताव को गोल-गोल घुमाया जा रहा है। वह विभागीय प्रस्ताव था। उन्होंने सवाल भी उठाए कि जो पत्र बाद में अफसरों ने भेजा क्या उसे पहले नहीं भेजा जा सकता था।
कार्तिक मेले में पार्षदों की दुकानें होने की बात पार्षद आत्माराम मालवीय ने कही। इस पर पार्षद संतोष व्यास ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- वे आरोप न लगाएं। नाम बताएं कि कौन से पार्षदों की दुकानें हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा पार्षद आमने-सामने हो गए। उन्होंने सभापति की आसंदी के सामने प्रदर्शन भी किया। सभापति ने यह कहते हुए उन्हें शांत कराया कि राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मेले में किसी पार्षद के नाम कोई दुकान नहीं है। दो पूर्व पार्षद हिमांशु शुक्ला और तेजूूबाबा के नाम आवंटन है।