उज्जैन:महाकाल मंदिर के बाहर व्यापारियों ने दुकानों पर लगाए काले झंडे

विस्तारीकरण रोकने के लिए महाकाल मंदिर के बाहर व्यापारियों ने दुकानों पर लगाए काले झंडे

सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास मंदिर समिति की दुकानें टूटी

उज्जैन।महाकाल वन और स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत महाकालेश्वर मंदिर परिसर विस्तारीकरण का काम चल रहा है। इस योजना में मुख्य द्वार के सामने स्थित दुकानों को हटाकर चौड़ीकरण किया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर व्यापारियों को शासन की तरफ से नोटिस जारी किए गए। व्यापारियों ने बैनर लगाकर इसका विरोध किया है। दुकानों के बाहर काले झंडे लगाये हैं।

महाकाल मंदिर के सामने स्थित दुकानों के संचालकों व रहवासियों ने गुरूवार को मंदिर के बाहर बैनर बांधकर काले झंडे भी लगाए और विस्तारीकरण कार्य रोकने के लिए शासन प्रशासन से गुहार भी लगाई थी। इधर मंदिर प्रशासन द्वारा सराफा स्कूल मैदान पर बने सुलभ काम्पलेक्स से सड़क की ओर बनी समिति की दुकानों को खाली कराने के बाद तोड़ दिया गया है। वर्तमान में यहां से दुकानों का मलबा हटाने का काम जारी है। दूसरी ओर मंदिर समिति की भारत माता मंदिर की ओर बनी दुकानें भी तोड़ी जा रही है। पिछले 4 दिनों में महाकालेश्वर मंदिर परिसर विस्तारीकरण का कार्य तेजी से जारी है वहीं दूसरी ओर व्यापारियों और रहवासियों ने विरोध में काले झंडे लगाकर बैनर लगाये गये हैं।

Leave a Comment