ये तो मान ही नहीं रहे:किसी ने कहा माता पूजन कर रहे हैं तो किसी ने कहा शादी तो हो गई

रोना के खौफ को अब भी कुछ लोग नजर अंदाज कर रहे हैं। उज्जैन में ऐसा ही मामला सामने आया है। एक ही क्षेत्र में पांच स्थानों पर शादी की तैयारियां की जा रही थी। अफसर पहुंचे और न केवल शादियां रूकवा दी बल्कि सामान भी जब्त कर लिया। इसके बाद भी आयोजक मानने को तैयार नहीं थे तो उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया।

उज्जैन में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि संक्रमण की चेन टूट नहीं रही। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार घर से निकलने वालों पर स्पॉट फाइन कर जेल भेज रहे हैं। खुल रही दुकानों को सील किया जा रहा है। कोरोना से हो रही मौतों से शहर के घाटों पर शव जलाने के लिए इन्तजार करना पड़ रहा है। इसके बाद भी लोग है कि मानने को तैयार ही नहीं है।

शादी ब्याह को लेकर उज्जैन कलेक्टर द्वारा अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में श्रीकृष्ण कॉलोनी और अवंतीपुरा पांच जगह शादी की तैयारी चल रही थी। सूचना पाकर पुलिस और एसडीएम ने मिलकर छापा मारा और सभी पांच शादियों को रुकवाकर आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

सभी प्रकार की अनुमतियां निरस्त

उज्जैन में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए 6 मई को उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने एक आदेश निकाला था जिसमे पब्लिक एक्ट 1949 की धारा 70 एवं 1973 की धारा 144 के तहत उज्जैन जिले की राजस्व की सीमा में सभी प्रकार के वैवाहिक कार्यक्रमों पर अगले आदेश तक प्रतिबन्ध लगा दिया था। इससे पहले की वैवाहिक कार्यक्रमों की सभी प्रकार की दी गई अनुमतियों को भी निरस्त कर दिया था। इसके बावजूद भी कुछ लोग है कि अपनी और दूसरों की जान की परवाह किए बिना प्रशासन के आदेशों की अवलेहना कर रहे है है।

श्रीकृष्ण कॉलोनी में चार आयोजन थे

एसडीएम पूर्णिमा सिंघी ने बताया कि ऐसे ही सोमवार को एक सूचना पुलिस को मिली जिसमें एक ही कॉलोनी में आसपास पांच वैवाहिक कार्यक्रम करने की जानकरी दी गई। इस पर से एसडीएम पूर्णिमा सिंघी सहित जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के टीआई गगन बादल और अन्य पुलिसकर्मियों ने प्रकाश केमकर पिता तुलसीराम (42) के अवंतीपुरा निवास पर , रामचंद्र जटिया (52) निवासी श्री कृष्ण कॉलोनी, कमल पिता भागीरथ (70) निवासी श्री कृष्ण कॉलोनी, परमानंद पिता सेवाराम मोची (54) निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी, रमेश पिता काशीराम मोची (59) निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी के घर पहुंच कर शादी रुकवा दी। साथ ही मेहमानों को अपने अपने घर भेजने का कहा। जिस जिस जगह इनकी शादिया होनी थी उसकी जानकरी भी मांगी है ताकि धर्मशाला वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके। सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 188 में मामला दर्ज किया है।

 

टेंट और अन्य सामान जब्त, पकड़ाए तो नए नए बहाने

जब एसडीएम और पुलिस अधिकारी वैवाहिक स्थल पर पंहुचे तो शादी वाले घर के परिजनों ने नए नए बहाने बनाए। किसी ने कहा कि शादी तो कब की हो चुकी है। किसी ने कहा कि सिर्फ माता पूजन कर रहे है बाकी शादी बाद में करेंगे। तो किसी ने कहा कि धर्मशाला नहीं ली है। घर में सिर्फ 5 लोग मिलकर शादी करेंगे। पुलिस से बहस करने में होने वाले दूल्हा राजा भी कम नहीं थे। इधर एसडीएम ने कार्यक्रम के आयोजकों को समझाइश भी दी और वहां लगे टेंट के सामान को जब्त कर लिया। कुछ लोग अधिकारियों से बहस करने लगे। लेकिन एसडीएम ने किसी की भी एक ना सुनी और सभी पांचों शादी के आयोजकों पर मामला दर्ज कर हिदायत दी है कि प्रशासन का आदेश नहीं माना तो सीधे जेल जाना पड़ेगा।

Leave a Comment