- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सुविधा फिर शुरू:चरक में जून अंत से आंखों के ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद
कोरोना वार्ड बनाए जाने से चरक अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन बंद कर दिए गए थे। अब कोरोना वार्ड खाली होने से यहां पुन: आंखों का इलाज व ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद है कि जून के अंत से लोगों को यह सुविधा चरक में मिलने लगेगी। चरक अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर बना कोरोना वार्ड अब पुन: आई वार्ड में तब्दील किया जा रहा है। अंधत्व निवारण के नोडल अधिकारी डॉ. नीलेश चंदेल ने बताया कि चूंकि लंबे समय तक इस वार्ड में कोरोना मरीज भर्ती रहे लिहाजा इसे संक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है। इसके तहत पूरे वार्ड व ओटी की साफ-सफाई के बाद सैनिटाइज किया गया।
इसके बाद फिविगेशन करवाया जा रहा है। ये पूरी तरह से सुरक्षित हो गए हैं या नहीं इसकी जांच माइक्रो बायोलॉजिस्ट करेंगे। वे इनके कल्चर की रिपोर्ट सौंपेंगे। वार्ड की कम से कम एक रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही यहां आंखों के मरीजों को भर्ती रखा जा सकेगा। जबकि ओटी की लगातार दो कल्चर रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उसे शुरू किया जा सकेगा।
हर महीने 200 रोगियों के नि:शुल्क होते थे मोतियाबिंद के ऑपरेशन
चरक के आई वार्ड में हर महीने औसतन 200 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क होते थे। कोरोना काल में यह सुविधा बंद हुई तो जरूरतमंदों को निजी अस्पतालों में रुपए देकर इलाज व ऑपरेशन करवाने को मजबूर होना पड़ा है। डॉ. चंदेल ने बताया कि जून-जुलाई में तो कम ही ऑपरेशन होते हैं अगस्त से मरीज बढ़ जाते हैं।