- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
शहरवासियों को दिया स्वच्छता का संदेश
स्वच्छ सर्वेक्षण २०१७ के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। १ जनवरी से विभिन्न शहरों में सर्वेक्षण की शुरुआत होगी जिसके तहत शहर में सफाई के लिए नंबर दिए जाएंगे। इसी के लिए नगर निगम ने भी कवायद शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह रैली के रूप में निकलकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान लोगों से पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने, उपयोग करते पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने, घर व आसपास सफाई रखने, घरों में सूखे व गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने आदि संदेश दिए। हाथों में तख्तियां थामे लोगों ने देवासगेट से मालीपुरा व तोपखाना में प्रत्येक दुकान व घरों में लोगों को स्वच्छता रखने की बात कही।
गीला व सूखा कचरा अलग-अलग:कचरा उठाने वाले वाहनों पर अब अलग-अलग कचरा उठाने की व्यवस्था की है। वार्डों में पहुंचने वाले इन वाहनों पर गीला कचरा व सूखा कचरा लिखा गया है।इन वाहनों में कचरा डालने वाले रहवासियों से भी अलग-अलग कचरा डालने का अनुरोध किया जा रहा है।
देवास रोड पर लगे पोस्टर: स्वच्छ सर्वेक्षण २०१७ के लिए नगर निगम ने देवास रोड पर डिवाइडरों पर पोस्टर लगा दिए हैं। पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को सफाई का संदेश देकर डस्टबिन का उपयोग करने और शहर को नंबर १ बनाने की बात कही जा रही है।