- भस्म आरती: हनुमान अष्टमी पर्व आज, बाबा महाकाल को त्रिपुण्ड, ड्रायफ्रूट, वैष्णव तिलक अर्पित कर किया गया हनुमान जी स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन आईटी पार्क: भूमिपूजन से पहले उज्जैन आईटी पार्क को मिली जबरदस्त सफलता, 11 कंपनियों की आई जबरदस्त डिमांड
- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
श्री रामलीला आयोजन:3 मंचों पर 125 कलाकार करेंगे रामलीला, 10 साल पहले रिकॉर्ड किए संवाद सुनाई देंगे
पहली बार रामलीला के हर दिन मंचन के बाद दिया जाएगा पर्यावरण संरक्षण और बेटी बचाओ का संदेश
क्षीरसागर मैदान में नवरात्रि के दौरान होने वाली रामलीला की यादें फिर ताजा होने वाली हैं। श्री रामलीला आयोजन समिति संस्कार मंच ने अक्टूबर माह में आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर में रामलीला के मंचन की रूपरेखा तैयार की है। लाइट एंड साउंड का आयोजन 8 से 16 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से किया जाएगा।
संस्था संयोजक सोनू गहलोत ने बताया कि पूर्व में क्षीरसागर और सामाजिक न्याय परिसर में यह आयोजन होता आया है। इसके संवाद जीवन प्रबंधन गुरु पं. विजयशंकर मेहता ने लिखे हैं। खास यह है कि प्रत्येक दिन मंचन के बाद पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
ज्यादा लोग जुड़ें इसलिए मैदान के एक छोर पर लगाएंगे मंच
रामलीला का मंच शहर के लिए नया नहीं है लेकिन कोरोना के दो साल बाद इसकी प्रस्तुति नए स्वरूप में करने की योजना बनाई जा रही है। गेहलोत का कहना है कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें इसके लिए मंच को सामाजिक न्याय परिसर के एक छोर पर बनाया जाएगा। पार्किंग के लिए मैदान के दूसरे भाग का प्रयोग किया जाएगा।
क्षीरसागर पर रामलीला के लिए निगम से मिलते थे पांच हजार
क्षीरसागर मैदान पर रामलीला का मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग शाम से ही मैदान में जुट जाते थे। आयोजन से जुड़े मौनतीर्थ के पीठाधीश्वर सुमनभाई ने बताया निगम की ओर से रामलीला के मंचन के लिए पांच हजार रुपए दिए जाते थे। बाद में यह क्रम बंद कर दिया गया। ऐसे में क्षीरसागर पर होने वाली रामलीला को बंद करना पड़ा।
पहली बार डिजाइनर मंच पर होगी रामलीला
इसके पूर्व कई सारे सेट डिजाइनर ने रामलीला को विभूषित किया हैं, जिसमें फ्लेक्स से बने राजमहल, क्रश पेपर से बनी चट्टानों से लेकर रिवाल्विंग सेट यानी ऐसा सेट जिसका स्थान पूरी तरह परिणत किया जा सके, का प्रयोग किया जाएगा। इसी तरह के नित नवप्रयोगों के साथ नए सेट दिखाई देंगे। जो अत्याधुनिक तकनीक के होंगे।