- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
खुले आसमान के ये परिंदे भी हैं महाकाल के भक्त, देखें कैसे करते हैं परिक्रमा
उज्जैन. राजाधिराज भगवान महाकालेश्वर के वैसे तो लाखों भक्त हैं, लेकिन यहां के न सिर्फ मनुष्य, बल्कि परिंदे भी उनकी भक्ति में लीन रहते हैं। सुबह-शाम इन पंछियों का कलरव बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है। इनका झुंड मंदिर के मुख्य शिखर के चारों तरफ घूम-घूमकर कई बार परिक्रमा करता है। यह नजारा जो भी देखता है, वह देखता ही रह जाता है।
दिनभर नहीं, सिर्फ सुबह-शाम
पंछियों का झुंड बाबा महाकाल के शिखर की दिनभर नहीं, बल्कि सिर्फ सुबह-शाम ही परिक्रमा करता है, वह भी किसी नियमित भक्त की तरह। बाहर से आने वाले दर्शनार्थी भी इन पंछियों के झुंड को देख विभोर हो जाते हैं।
शिखर ही है रैनबसेरा
महाकाल मंदिर का मुख्य शिखर ही इन परिंदों का रैनबसेरा है। दिन में ये दाना चुगने इधर-उधर चले जाते हैं, लेकिन सुबह जाने से पहले और शाम को लौटने के बाद इन परिंदों का मुख्य काम यही रहता है कि वे बाबा महाकाल के मुख्य शिखर की परिक्रमा करें।
कट रहे पेड़, छिन रहा घरौंदा
शहर के विकास के चलते कई स्थानों पर पेड़ काटे जा रहे हैं। ऐसे में इन बेजुबान पंछियों की दशा समझने वाला कोई नहीं। कटते पेड़ों के कारण ये लोग ऊंची इमारतों और मंदिरों के शिखर पर ही अपना डेरा लगाते हैं।