- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
शराब पीकर ड्यूटी करने पर दो आरक्षक बर्खास्त
उज्जैन। शराब पीकर ड्यूटी करने, पुलिस अभिरक्षा में आरोपियों से मारपीट करने तथा अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर रहने के मामले में एसपी एमएस वर्मा ने मंगलवार को दो आरक्षकों को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए हैं।
एसपी ने बताया कि आरक्षक 90 विकास परमार को नागदा थाने से माकड़ोन स्थानांतरित कर दिया गया था। 20 सितंबर 2015 को विकास ने शराब पीकर पुलिस अभिरक्षा में बंद आरोपियों के साथ मारपीट की थी। इस पर उसके खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच में उसे दोषी पाया गया था। इस पर उसे मंगलवार को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए। इसी प्रकार पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक 1243 भानूप्रतापसिंह ने बैंक गार्ड ड्यूटी के दौरान शराब पी तथा अनाधिकृत रूप से वह गैर हाजिर रहा। इस पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए सेवा से पृथक किया गया है।