- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
Simhastha-2028: संभागायुक्त संजय गुप्ता ने ली समीक्षा बैठक, उज्जैन में वर्तमान और आगामी सिंहस्थ-2028 को लेकर की पेयजल आपूर्ति की समीक्षा
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश की पवित्र नगरी उज्जैन में हर 12 वर्ष में आयोजित होने वाला सिंहस्थ मेला वर्ष 2028 में होने वाला है, जिसकी तैयारियाँ अब से ही आरंभ हो चुकी हैं।
बता दें, शुक्रवार को संभागायुक्त संजय गुप्ता ने प्रशासनिक संकुल भवन के तीसरे तल पर स्थित एनआईसी कक्ष में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उज्जैन शहर में वर्तमान और आगामी सिंहस्थ-2028 महापर्व के संदर्भ में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। इस बैठक में उज्जैन शहर के मौजूदा जल स्रोतों, सिंहस्थ-2028 के दौरान जनसंख्या के अनुसार पेयजल की आवश्यकताओं और जलापूर्ति के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में संभागायुक्त संजय गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पीने के पानी के शुद्धिकरण के लिए उन्नत तकनीकों, जैसे ओजोन ट्रीटमेंट, का उपयोग किया जाना चाहिए। संभागायुक्त गुप्ता ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि पीएचई, नगर निगम और एनवीडीए के बीच समन्वय स्थापित कर एक संयुक्त दीर्घकालिक और किफायती कार्य योजना बनाई जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके।