- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन का दौरा कर रहे हैं। वे करीब 11:15 बजे उज्जैन पहुंचे और सबसे पहले फ्रीगंज में पार्टी कार्यालय गए। वहां उन्होंने संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद, सीएम ने पार्टी कार्यालय के सामने राम हनुमान जी के मंदिर में जाकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
इसके बाद मुख्यमंत्री यादव ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल के साथ मिलकर उज्जैन के रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौशाला पहुंचकर वेद ऋचाओं के उच्चारण के मध्य गौ-पूजन कर गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा दी गई 3.5 करोड़ रुपये की निधि से नगर निगम द्वारा विकसित किए जा रहे गौ-माता शेड, सार्वजनिक शौचालय एवं अन्य प्रगतिरत विकास कार्यों का अवलोकन भी किया।
इसके अलावा, उज्जैन के बामोरा गांव में कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट योजना के तहत 31.5 मीटर शाफ्ट-3 टनल के निर्माण का निरीक्षण किया और वहां के कार्यों की जानकारी ली। साथ ही, बामोरा ग्राम में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण कर स्थानीय नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा “मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 700 करोड़ रुपये की लागत से एक नई योजना शुरू की गई है, जिससे प्रदूषित जल को क्षिप्रा नदी में मिलने से रोका जा सके। इससे सिंहस्थ की दृष्टि से उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को क्षिप्रा जी के शुद्ध जल से स्नान करने की व्यवस्था संभव होगी तथा कान्ह नदी के जल का शोधन करके गंभीर नदी में भेजा जाएगा, जहां से किसान सिंचाई के लिए इस पानी को ले सकेंगे।”
बता दें, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री की उपस्थिति में एक साथ चार हेलिकॉप्टर की लैंडिंग वाली व्यवस्था से लैस निर्माणाधीन सदावल हेलिपैड का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।