- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
छह दिन बाद खुली मंडी में 20 हजार बोरी की आवक
उज्जैन : छह दिन के अवकाश के बाद सोमवार को खुली कृषि उपज मंडी में गेहूं की बंपर आवक हुई। करीब २० हजार बोरी गेहूं मंडी में बिकने पहुंचा। अवकाश के बाद खुली मंडी में ट्रॉलियों में उपज लेकर किसान मंडी पहुंचे तो परिसर भी छोटा पड़ गया। चारों ओर ट्रॉलियां ही ट्रॉलियां दिखाई दे रही थीं और किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। हालांकि भाव कम मिलने से किसानों में नाराजगी भी रही। उनका कहना था कि समर्थन मूल्य पर १६२५ रुपए में गेहूं खरीदी की जा रही है लेकिन मंडी में व्यापारियों द्वारा अच्छे गेहूं के भी १६०० रुपए तक ही भाव दिए जा रहे हैं।
वहीं कुछ किसानों ने इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई कि मंडी में एक ही क्वालिटी के गेहूं के व्यापारी अलग-अलग भाव दे रहे हैं। यह तो पक्षपात किया जा रहा है। इस पर व्यापारियों का कहना था कि गेहूं की क्वालिटी के अनुसार ही भाव दिए जा रहे हैं। पक्षपात जैसी कोई बात नहीं है। मंडी व्यापारी हितेश अग्रवाल अनुसार गेहूं मिल क्वालिटी १५७० से १६०० रुपए प्रति क्विंटल, लोकवन १६०० से १९०० रुपए, मालवराज १६०० से १७०५, पूर्णा १६०० से १९०० रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।