- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
61/84 श्री सौभाग्येश्वर महादेव
61/84 श्री सौभाग्येश्वर महादेव
काफी समय पहले अश्वाहन नामक एक राजा हुआ करते थे। राजा धर्मात्मा ओर किर्तिवर्धन थे। उनके राज्य में प्रजा सुखी रहती थी। उनकी पत्नी थी काशी राजा की पुत्री मदन मंजरी। वह भी अत्यंत सुंदर ओर गृहकार्य में निपुण थी। पति का हित चाहने वाली व धर्मात्मा थी। पूर्व कर्म के कारण वह दुर्भगा थी। राजा अश्वाहन को वह प्रिय नहीं थी। रानी के स्पर्श मात्र से राजा का शरीर जलने लगता था। एक बार राजा ने क्रोध में आकर आदेश दिया कि रानी को वन में छोडकर आ जाए। रानी वन में अपने भाग्य को कोसने लगी। इसी समय एक तपस्वी उसे नजर आया। रानी ने उनसे अपनी पूरी व्यथा कही ओर पूछा कि उसे सौभाग्य कैसे प्राप्त होगा। तपस्वी ने ध्यान कर रानी को बताया कि तुम्हारे विवाह के समय तुम्हारे पति को पाप ग्रहों ने देखा है इस कारण वह तुम्हे प्रेम नही करता है। तुम अंवतिका नगरी में स्थित महाकाल वन में जाओ ओर वहां मातंगेश्वर महादेव का पूजन करों। तुम्हारे पूर्व इंद्राणी ने भी उनका पूजन कर इंद्र को प्राप्त किया था। रानी ने अंवतिका नगरी में महाकाल वन पहुंच कर भगवान का दर्शन किया। रानी के दर्शन मात्र से राजा को रानी का स्मरण आया ओर राजा ने जमदग्नि मुनि से रानी का पता पूछा । मुनि ने कहा कि रानी महाकाल वन में में सौभाग्येश्वर महादेव का पूजन कर रही है। राजा वहां पहुंचा ओर रानी को पाकर प्रसन्न हुआ। राजा को रानी के मिलने से उनके एक पुत्र हुआ। जिसका नाम व्रत रखा गया। मान्यता है कि जो भी सौभाग्येश्वर महादेव के दर्शन कर पूजन करता है उस पर ग्रह दोष नही लगता है।