विक्रम विश्वविद्यालय… बीएड तृतीय सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन 27 से जमा होंगे

उज्जैन :- विक्रम विवि ने सत्र 2016-17 की बीएड स्पेशल परीक्षा में विवि परिक्षेत्र के काउंसिलिंग से प्रवेश प्राप्त बीएड तृतीय सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन जमा करने की तारीख घोषित की है। विद्यार्थी संबंधित महाविद्यालय में 27 जून से 10 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क के जमा करा सकेंगे। 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 11 से 14 जुलाई, 750 रुपए के साथ 15 जुलाई से 18 जुलाई तक आवेदन जमा होंगे। दो हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ 19 जुलाई से परीक्षा शुरू होने के पांच दिन पहले तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे।

Leave a Comment