बस का स्टेयरिंग फेल, युवक को रौंदा, मौके पर मौत

उज्जैन :- चामुंडा माता चौराहे पर शुक्रवार शाम 6.30 बजे अनियंत्रित बस ने युवक को रौंद दिया। दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। साथ खड़ा फाइनेंस कंपनी का फील्ड ऑफिसर टक्कर लगने से घायल हो गया। पैर में फ्रेक्चर आने पर माधवनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस जब्त कर चालक पर प्रकरण दर्ज किया है।

मकोडिय़ा आम नाके पर रहने वाला मो. रईस पिता जमील रोजगार के लिए फ्रीगंज की एक फाइनेंस कंपनी से 2 लाख रुपए का लोन लेने वाला था। कंपनी एजेंट ने डॉक्यूमेंट लेने के लिए उसे चामुंडा माता चौराहे पर बुलाया था। शाम 6 बजे वह एजेंट के साथ चौराहे पर खड़े होकर लोन संबंधी बातचीत कर रहा था। इसी दौरान आगर रोड की तरफ से पूर्णिमा बस सर्विस की बस क्रमांक एम.पी. 13 बी 0818 फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफिसर धीरज राजपूत को आते दिखी।

धीरज ने देखा बस अनियंत्रित होकर उनके ऊपर आ रही है। उसने तेजी से हटने की कोशिश की और रईस को भी खींचा लेकिन इतनी देर में बस उनके ऊपर चढ़ गई। बस ने रईस को रौंद दिया और धीरज की बाइक बस में घुस गई। एकत्रित भीड़ ने रईस को बस के नीचे से निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आप बीती: बस हमारे ऊपर आ गई, मैंने रईस को खींचा लेकिन बचा नहीं पाया

फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑॅफिसर धीरज राजपूत ने बताया सप्ताह भर पहले रईस ने लोन के लिए बोला था। लोन की प्रोसेस समझाने के लिए हम चामुंडा चौराहे पर मिले थे। मेरा चेहरा आगर रोड की तरफ और रईस का मेरी तरफ था। बातचीत करते करते बस पर मेरी नजर पड़ी तो देखा बस अनियंत्रित होकर हमारी तरफ आ रही थी। मैंने रईस को पकड़कर खींचने का प्रयास किया और खुद भी पीछे हटा लेकिन इतनी देर में बस ऊपर आ गई। इसके बाद क्या हुआ मुझे ध्यान नहीं है।

Leave a Comment