- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या
उज्जैन | बीती रात जीआरपी ने सी केबिन के पास रेलवे पटरी से एक युवक की लाश बरामद की थी जिसकी शिनाख्ती के बाद परिजनों को सूचित किया गया। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या के आरोप लगाये हैं वहीं माधव नगर थाने में पांच लोगों के खिलाफ शिकायती आवेदन भी दिया गया है।
जीआरपी ने बीती रात सी केबिन के पास पटरियों से एक युवक की लाश बरामद की थी जिसकी शिनाख्त शुभम पिता कमलेश पाल 21 वर्ष निवासी देसाई नगर के रूप में हुई। शुभम के पिता कमलेश पाल प्रधान आरक्षक हैं और पुलिस लाइन में पदस्थ रहते हुए प्रोटोकॉल ड्यूटी करते हैं। कमलेश पाल ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे पांच लोग घर पहुंचे थे। उन्होंने शुभम को समझाने की बात कही साथ ही हत्या की धमकी भी दी थी।
जिसके एक घंटे बाद शुभम की लाश रेलवे पटरी से मिलने की खबर आई। पाल ने बताया कि शुभम का ओरा पार्क में रहने वाले युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था उसी के परिजन रात में धमकी देने घर आये थे। कमलेश पाल के अनुसार शुभम का मोबाइल भी उसी युवती के पास है और उनकी पत्नी चंदाबाई ने माधव नगर थाने में युवती के परिजनों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है।