- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
छात्र संघ चुनाव की मांग पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चामुंडा चौराहे पर किया चक्काजाम
उज्जैन | छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चामुंडा चौराहे को शुक्रवार दोपहर 15 मिनट तक जाम कर दिया। जाम के दौरान घेराबंदी कर कार्यकर्ता वाहन चालकों को रोकते रहे। घेराबंदी से भी जब वाहन नहीं रूके तो चौराहे के चारों आैर रखे बैरिकेड्स को खींचकर रास्ते जाम कर दिए। इस वाकये के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही।
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेश में एबीवीपी ने चक्काजाम रखा था। दोपहर 12 बजे माधव कॉलेज से 150 से अधिक कार्यकर्ता चामुंडा चौराहे पहुंचे। जब पूर्ण रूप से जाम नहीं हो सका तो कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर रखे बैरिकेड्स को खींचकर रास्ते जाम कर दिए। हैरानी वाली बात यह है कि इस दौरान देवासगेट टीआई शिवा निनामा व थाने के दो एसआई सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी वहीं मौजूद थे लेकिन किसी ने कार्यकर्ता को नहीं रोका। देवासगेट थाना प्रभारी शिवा निनामा ने कहा बैरिकेड्स कब हटाए गए, मुझे नहीं पता। चाैराहे को जाम करने पर एबीवीपी के आधा दर्जन पदाधिकारियों को हिरासत में लिया गया था। जिन्हें पूछताछ कर छोड़ा गया है।
चक्काजाम के बाद सांकेतिक रूप से देवासगेट पुलिस ने एबीवीपी के जिला संयोजक दुष्यंत मालवीय, जिला सह-संयोजक राहुल चौधरी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राहुल चौरसिया, महानगर मंत्री अभिषेक राठौर, नगर उपाध्यक्ष हिमांशु रावल आैर रोहित शुक्ला को जीप में बैठाकर हिरासत में लिया। थाने ले जाकर आैपचारिक पूछताछ कर सभी को 10 मिनट के भीतर ही छोड़ दिया गया।