महाकाल सेना ने दी चेतावनी… भंसाली पर भरोसा नहीं कर सकते

उज्जैन | फिल्म पद्मावती को लेकर करनी सेना और राजपूत सेना के विरोध का प्रभाव अब मध्यप्रदेश में भी बढ़-चढ़कर दिखने लगा है इसके अलावा गुजरात में महाकाल सेना और छत्रीय महासभा फिल्म का प्रसारण नहीं होने देगी।
गुजरात से आए महाकाल सेवा प्रमुख संजय राठौर, अभा क्षत्रिय महासभा प्रांताध्यक्ष मनोजसिंह परमार ने कहा कि रानी पद्मावती ने जौहर किया था लेकिन उनके बलिदान और तप को भंसाली से विवादित फिल्मकार घूमर नृत्य के रूप में प्रस्तुत कर रहे है।

दोनों ने आरोप लगाया कि भंसाली पहले भी रामलीला, रासलीला, बाजीराव मस्तानी, हम दिल दे चुके सनम आदि में विवादित रहे हैं। ऐसे में उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। कम से कम ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर उसमें मिर्च मसाला भरते हुए भंसाली का यह अस्मिता पर वार है। माता-बहन की इज्जत चली जाए। उसके बाद विरोध दर्ज कराए तो मतलब क्या? उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर सभी आश्वस्त है कि फिल्म में विवाद जैसा कुछ नहीं है तो भंसाली अहमदाबाद या देश में कहीं भी खुले में फिल्म का प्रदर्शन करें।

Leave a Comment