- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
जहां भीड़ रहती वहीं चलाता था नकली नोट
उज्जैन। महाकाल पुलिस ने २ लाख ७१ हजार रुपये के दो हजार, 500 व 200 के नकली नोटों के साथ एक नाबालिग सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में नकली नोट छापने वाले युवक ने कबूला कि वह भीड़ वाले बाजार में नाबालिग की मदद से नकली नोट चलाता था। पुलिस उक्त दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिये रिमाण्ड मांगेगी।
पुलिस के अनुसार राम सनोढिय़ा उर्फ सिसौदिया पिता गोविंद सिसौदिया निवासी मंगली पेठ जिला सिवनी ए-४ साइज के कागज पर असली नोट की दोनों तरफ से कलर प्रिंट निकालता और उसे आपस में चिपका देता था। कागज के बीच में चमकीली पन्नी की कतरन भी लगाता ताकि नोट असली दिखाई दे। युवक के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। एसआई निरंजन शर्मा व आरक्षक इंद्रविक्रमसिंह को महाकाल क्षेत्र स्थित भोजनालय के संचालक ने नकली नोट चलाने वाले नाबालिग की सूचना दी थी। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि नकली नोट उसे राम सनोढिय़ा ने दिया है। पुलिस ने राम सनोढिय़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद उसके कब्जे से २.१७ लाख के नकली नोट, कलर प्रिंटर, मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया गया।