उद्योग नगरी, हमारा उज्जैन:100 करोड़ का निवेश, 5 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार
उज्जैन में अधिकतम दो साल के भीतर फर्स्ट क्राय, मदर केयर, रिबोक, नायकी जैसे कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के गारमेंट्स और होजियरी कपड़े बनने लगेंगे। इसका एक बड़ा कारखाना इंदौर रोड पर कराड़िया में लगेगा। इसकी जमीन देखने के लिए एकेवीएन के अधिकारी इंदौर से आकर मंगलवार को दौरा करेंगे। इधर देवासरोड पर बेस्ट लाइफ स्टाइल इंडस्ट्रीज सोयाबीन प्लांट की जमीन पर आ रही है, यहां भी होजियरी के साथ 3 साल तक के बच्चों के…
और पढ़े..