विक्रमादित्य वैदिक घड़ी ऐप पर सायबर अटैक
दुनिया की पहली डिजिटल वैदिक घड़ी के मोबाइल एप और वेबसाइट (वैदिक स्टैंडर्ड टाइम डाट काम) पर शुक्रवार को लांचिंग से पहले साइबर अटैक हो गया। वेबसाइट पर तीन लाख 75 हजार बोट्स यानी फर्जी यूजर छोड़ दिए गए। ऐसा किए जाने से सर्वर की स्पीड धीमी हो गई। वेबसाइट और मोबाइल एप ने काम करना बंद कर दिया। इससे लांचिंग टल गई। कुछ मिनटों बाद एप और वेबसाइट ने काम करना भी बंद कर…
और पढ़े..