देर आये दुरुस्त आये, 4 इंच से अधिक बारिश
उज्जैन। लंबे इंतजार के बाद शहरवासियों को मानसून की पहली झड़ी ने राहत पहुंचाई। वैधशाला अधीक्षक के अनुसार रात भर में 110 मिमी बारिश दर्ज हुई है वहीं गंभीर बांध प्रभारी ने बताया कि रात भर से कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से गंभीर में अब तक 44 एमसीएफटी पानी आया है और पानी की आवक लगातार जारी है। लंबे समय से तेज बारिश का इंतजार कर रहे शहरवासियों ने मानसून की पहली झड़ी…
और पढ़े..