500 रुपए लेकर 150 की रसीद दी, विरोध पर धक्के देकर मंदिर से निकाला
उज्जैन | मंगलनाथ मंदिर प्रबंधक पर भातपूजा के नाम पर 500 रुपए लेने व 150 रुपए की रसीद देने का आरोप सामने आया है। एक महिला श्रद्धालु द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई है। महिला का आरोप है गलत रसीद देने का विरोध करने पर प्रबंधक ने उसे जाति-सूचक शब्द कहे और धक्के देकर मंदिर से बाहर निकाल दिया। मामले में कलेक्टर मनीषसिंह व चिमनगंज पुलिस को शिकायत की गई। चिमनगंज पुलिस ने बताया…
और पढ़े..