आसमान में फैली धुंध की चादर, ओस की बूंदों से भीगा शहर
आसमान पर धुंध की चादर फैली रही और शहर ओस की बूंदों में भीग गया। सुबह ११ बजे तक चारों ओर कोहरा छाया रहा। सर्द हवाओं ने ठिठुरन को बढ़ा दिया जिससे शहरवासी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। ठंड से बचने के लिए कई लोगों ने अलाव का भी सहारा लिया। सूर्य बादलों के बीच छिपा रहा। बादलों के बीच से जब सूर्य निकला तो असर नहीं दिखा। धूप तीखी नहीं होने से दोपहर…
और पढ़े..