ठहाकों की गूंज के साथ उज्जैन में सजा 52वां अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन, हंसी के महाकुंभ में शामिल हुए देशभर के दिग्गज हास्य कवि; एहसान कुरैशी ने भी लगाए ठहाकों के तड़के
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया: उज्जैन की ऐतिहासिक कालिदास अकादमी में 1 अप्रैल को 52वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष इसे ‘टेपोत्सव’ के रूप में मनाया गया, जिसमें हास्य, व्यंग्य और ठहाकों की गूंज ने पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण मुंबई से आए प्रसिद्ध हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी रहे, जिन्होंने अपने चुटीले अंदाज से दर्शकों को जमकर हंसाया। सम्मेलन की गरिमा बढ़ाने पहुंचे विशिष्ट…
और पढ़े..