37 साल से चिपके थे दोनों हाथ, जिला अस्पताल में डॅाक्टर ने ऐसे छुड़वाया
उज्जैन | ८ वर्ष की उम्र में आग में जलने से महिला के दोनों हाथ कोहनी से चिपक गए। कोहनी से मुड़े हुए हाथों को लेकर महिला ३७ साल तक जीवन की त्रासदी झेलती रही, जिसे गुरुवार को निजात मिली। फोड़े का मर्ज लेकर पहुंची महिला को जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने इस बीमारी से छुटकारा दिलाया। साथ ही जले हाथों को लेकर उसे समाज परिवार और समाज की भत्र्सना नहीं झेलना पड़े इसके लिए…
और पढ़े..