उपद्रवियों ने एसआई को पीटा, वर्दी के सितारे तोड़े, पत्थर बरसाए तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उज्जैन :- इंदौर रोड पर शुक्रवार सुबह हड़ताल के नाम पर दूध उत्पादकों ने उत्पात मचा दिया। उन्होंने एक कार से दूध लूटा और दूध के टैंकर में नींबू टाटरी और नीम डाल दिया। इसके बाद उपद्रवियों ने हालात को काबू में कर रही पुलिस पर ही हाथ उठा दिया। हाथ उठा तो पुलिस एक्शन में आ गई और उपद्रवियों की धुनाई कर दी। उपद्रवियों ने पत्थर फेंके तो पुलिस ने फोर्स बुलाया और गांव…
और पढ़े..