चौबीस खंभों के नीचे विराजित हैं मदिरापान करने वाली देवी
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से कुछ ही दूरी पर गुदरी चौराहे के पास स्थित प्राचीन चौबीस खंभा माता का मंदिर अनूठी परंपरा के कारण देशभर में प्रसिद्ध है। मंदिर के आसपास क्षेत्र में महाकाल वन हुआ करता था। वन का प्रवेश द्वार यहीं पर था। आज भी काले पत्थरों से निर्मित इस द्वार के दोनों ओर चौबीस खंभे स्थापित हंै। यूं तो द्वार के दोनों ओर सिंदूरी चोले से शृंगारित देवी महामाया और महालाया विराजित हैं…
और पढ़े..