पटवारी परीक्षा में लाइट गुल होने से परीक्षार्थियों का हंगामा:जनरेटर नहीं चला,दूसरे शिफ्ट की एग्जाम नहीं दे पाए परीक्षार्थी
उज्जैन में पटवारी परीक्षा के दौरान अल्पाइन कालेज सेंटर की लाइट गुल हो जाने के बाद परीक्षा से वंचित हुए परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। लाइट जाने से कम्प्यूटर बंद हो गए थे। जनरेटर ने भी काम नहीं किया। दूसरी शिफ्ट में होने वाली परीक्षा में 345 परीक्षार्थियों शामिल हुए थे उन्हें अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। परीक्षा में उज्जैन ग्वालियर चम्बल संभाग के परीक्षार्थी शामिल थे। उज्जैन के देवास रोड पर…
और पढ़े..