नगर निगम ने सुबह ११ बजे तक वसूला करीब २१ लाख का सम्पत्तिकर, शाम तक २ करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य
उज्जैन। नगर निगम के सभी छह जोन कार्यालयों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत लगाई गई। सुबह दो घंटे में ही सभी झोन कार्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग २१ लाख से अधिक का सम्पत्ति कर जमा करवा लिया गया। आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में संपत्तिकर और जलकर अधिभार (पैनल्टी) में छूट प्रदान की गई। इसे लेकर जिन मकान/प्लाट के मालिकों का संपत्तिकर और जलकर बकाया है, वे नेशनल लोक अदालत में टैक्स…
और पढ़े..