कीटनाशक विक्रेताओं को बीएससी से छूट, अब एक वर्ष का डिप्लोमा करना होगा
खाद, बीज, दवा एवं कीटनाशक विक्रेताओं को शासन की तरफ से कीटनाशक बेचने के लिए बीएससी स्नातक से छूट मिल गई है। अब वे कृषि विज्ञान, जैव रसायन या जैव प्रौद्योगिकी से संबंधित विषय में स्नातक की बजाय एक वर्षीय डिप्लोमा कर यह व्यापार कर सकते हैं।इसी माह प्रकाशित शासन के गजट नोटिफिकेशन में यह संशोधन किया गया हैं।
और पढ़े..