महाशिवरात्रि पर शिवमय होगी महाकाल नगरी, 2000 किलो विदेशी फूलों से सजेगा महाकाल मंदिर: 44 घंटे तक भक्त कर सकेंगे महाकाल के दर्शन, बिना अनुमति भी चलती भस्म आरती के होंगे दर्शन

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व ही भक्ति और श्रद्धा की लहर उमड़ पड़ी है। हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से पूरी नगरी शिवमय हो उठी है। हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन और जलाभिषेक के लिए मंदिर प्रांगण में उमड़ रहे हैं। इसी बीच, इस पावन अवसर को और भव्य बनाने के लिए मंदिर को 2000 किलो विदेशी और दुर्लभ फूलों से दिव्य रूप में सजाया जा रहा है।

महाशिवरात्रि पर विदेशी और दुर्लभ फूलों से महक उठेगी महाकाल की नगरी

मंगलवार सुबह से इन कलाकारों ने थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और भारत के विभिन्न राज्यों से मंगाए गए 30 प्रकार के दुर्लभ फूलों से मंदिर की आकर्षक सज्जा का कार्य प्रारंभ कर दिया, जो रात तक पूर्ण हो जाएगा। सफेद और पीले रंग के इन दिव्य पुष्पों से ओंकारेश्वर मंदिर, गणेश मंदिर, शिखर, नंदी हॉल और मंदिर परिसर के अन्य भागों को भी भव्य रूप दिया जा रहा है। बता दें, बेंगलुरु के 40 कलाकारों का विशेष दल इस अलौकिक पुष्प सज्जा को साकार करने के लिए उज्जैन पहुंचा है, जो करीब 30 लाख रुपये की लागत से महाकाल मंदिर के नंदी हॉल और गर्भगृह को स्वर्ण महल के रूप में सजा रहा है।

भक्तों के लिए 44 घंटे तक खुले रहेंगे पट

महाशिवरात्रि के अवसर पर, भक्तगण लगातार 44 घंटे तक भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। 26 फरवरी की आधी रात 2:30 बजे श्री महाकालेश्वर के मंगल पट खुलेंगे, और इसके बाद मंदिर में भस्म आरती का दिव्य आयोजन होगा। महाशिवरात्रि के दिन दोपहर 12 बजे उज्जैन तहसील की ओर से विशेष पूजन-अभिषेक किया जाएगा। वहीं, शाम को सिंधिया स्टेट की ओर से पारंपरिक पूजा होगी। 27 फरवरी को फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी के दिन भगवान महाकाल को नवीन वस्त्र धारण करवाए जाएंगे, और सप्त धान्य का विशेष मुखारविंद धारण कराया जाएगा। बता दें, 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व का समापन पंच मुखारविंद (पांच स्वरूप एक साथ) के दर्शन के साथ होगा, जो साल में एक बार होता है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने इस अवसर के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

महाशिवरात्रि पर चलती भस्म आरती के कर सकेंगे दर्शन

इस बार भक्त चलती भस्म आरती के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे। जी हाँ महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल मंदिर में भस्म आरती में बिना अनुमति के श्रद्धालुओं को भी प्रवेश दिया जाएगा। जिन भक्तों को अनुमति नहीं मिली है, वे चलती भस्म आरती के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे।

इसके अलावा इस विशाल आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 150 महिला पुलिसकर्मी और 150 ट्रैफिक जवान शामिल हैं। पूरे मंदिर परिसर और शहरभर में 200 सीसीटीवी कैमरों और 3 ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। 4 एडिशनल एसपी, 12 डीएसपी और 24 इंस्पेक्टर भी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई असुविधा न हो, इसके लिए अलग-अलग शिफ्टों में पुलिस बल तैनात रहेगा। मंगलवार शाम 6 बजे से इन व्यवस्थाओं को पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।

Leave a Comment