पुलिस जांच में उलझा नैतिक पाल केस: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आत्महत्या का दावा, लेकिन माता-पिता बोले – ‘ये मर्डर है!’; पुलिस जांच जारी …

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। केंद्रीय विद्यालय के 11वीं कक्षा के छात्र नैतिक पाल (18) की लाश झाड़ियों में संदिग्ध हालत में मिली। गले में मोटी रस्सी कसी हुई थी, मुंह में जबरदस्ती कपड़ा ठूंसा गया था, और पास में ही उसका स्कूली बैग और पानी की बोतल पड़ी थी। क्या यह आत्महत्या थी, या फिर सोची-समझी साजिश? इस सवाल ने हर किसी के मन में डर और बेचैनी भर दी है।
वहीं, जब पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की तो शुरुआती जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसे आत्महत्या बताया गया। लेकिन नैतिक के माता-पिता इसे मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि उनका बेटा खुशमिजाज और समझदार था, जो कभी ऐसा कदम नहीं उठा सकता था।
“यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है!” – नैतिक की मां दिव्या पाल का यह साफ कहना है। दिव्या पाल ने जानकारी दी कि घटना के कुछ समय पूर्व उनके बेटे को उसके एक मित्र ने फोन करके पांड्याखेड़ी ब्रिज पर मिलने के लिए आमंत्रित किया था। नैतिक ने अपने मित्र को स्कूल छोड़ने के बाद वहां जाने का निर्णय लिया। हालाँकि, वो दोस्त कौन था? दिव्या उसे नहीं जानती, लेकिन उनका मानना है कि किसी ने नैतिक को धोखे से बुलाकर उसकी हत्या की है।
जानकारी के लिए बता दें, शनिवार को नितिन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके अनुसार, पुलिस ने नैतिक की मृत्यु का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या बताया है, जबकि उनके परिवार ने इसे आत्महत्या के रूप में स्वीकार करने से इंकार किया है। वहीं, पुलिस ने नैतिक के दोस्तों और स्कूल स्टाफ से पूछताछ की है। एक दोस्त ने बताया कि नैतिक ने उसे फोन कर मिलने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था। सवाल यह उठता है कि अगर दोस्त मिलने नहीं गया, तो फिर नैतिक वहां किससे मिलने गया था? हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम के जरिए सबूत इकट्ठा किए हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। जांच जारी है और जल्द ही पुलिस सच का पर्दाफाश करेगी।
नैतिक के माता-पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई है, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि छात्र की मृत्यु आत्महत्या थी या हत्या, लेकिन पुलिस की जांच जारी है और मामले की सच्चाई जल्द ही उजागर होने की संभावना है।