सैंडविच या ज़हर? उज्जैन के फेमस रेस्टोरेंट में मिला कॉकरोच, ग्राहक के मुंह तक पहुंचा; जांच शुरू

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित सागर गेरे रेस्टोरेंट में खाने की लापरवाही का एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है। एक ग्राहक ने जब वेज चीज़ सैंडविच का ऑर्डर दिया, तो उसे स्वाद के बजाय सिहरन मिल गई! सैंडविच के अंदर से कॉकरोच निकला, जो ग्राहक के मुंह तक पहुंच गया।

दरअसल, सोमवार को रवि बेदी और यश वाणी ने 135 रुपये का सैंडविच ऑर्डर किया और उसे घर ले गए। जैसे ही यश ने पहला निवाला लिया, कुछ अजीब महसूस हुआ। पहले लगा कि बाल आया होगा, लेकिन जब उसने गौर से देखा, तो सैंडविच के बीचों-बीच एक मरा हुआ कॉकरोच चिपका हुआ था।

जिसके बाद गुस्साए ग्राहक तुरंत रेस्टोरेंट पहुंचे और शिकायत की, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि रेस्टोरेंट संचालक ने उन्हें दूसरा सैंडविच ऑफर कर दिया।ग्राहकों ने इसे ठुकराते हुए सीधे खाद्य विभाग में शिकायत कर दी। उन्होंने कॉकरोच वाले सैंडविच की तस्वीरें और वीडियो भी अधिकारियों के साथ साझा किए।

रेस्टोरेंट मालिक चुप, प्रशासन हरकत में

जब मीडिया ने रेस्टोरेंट संचालक से सवाल किए, तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस देवलिया का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अब सवाल यह उठता है कि अगर शहर के प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में भी खाने की यह हालत है, तो आम ग्राहक की सुरक्षा आखिर किसके हाथ में है? क्या प्रशासन इस लापरवाही पर सख्त कदम उठाएगा या मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

Leave a Comment